क्रिस गेल एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह जब सेट हो जाते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के लिए शामत बन जाते हैं. ऐसा ही हुआ है अबुधाबी में चल रहे टी-10 लीग के एक मैच में भी. इस मैच में क्रिस गेल ने कई गगन चुंबी छक्के लगाए.
क्रिस गेल की बल्लेबाजी कितनी घातक थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि उन्होंने 22 गेंदों पर 84 रन ठोक दिए.
Chris Gayle just hit 84* off 22 balls! 😮😮
That’s why he is Universe Boss#AbuDhabiT10
— 𝔻𝕒𝕣𝕜 𝕊𝕙𝕒𝕕𝕠𝕨 (@RahulRyon) February 4, 2021
इस पारी ने बता दिया कि गेल का दिन हो तो वह कुछ भी कर सकतं हैं. गेल की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से ही उनकी टीम ने 97 रन का टारगेट महज 5.3 ओवर में हासिल कर लिया. गेल ने अपनी पारी में मैदान के हर तरफ छक्के लगाए और बता दिया कि उनको यूनिवर्स बॉस क्यों कहा जाता है.
12 गेंदों पर अर्धशतक
क्रिस गेल की 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियन्स को नौ विकेट से हराया. गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये. उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी10 में सबसे तेज पचासा जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की. शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था.