गेंदबाजों की रैंकिंग में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 760 अंकों के साथ आठवें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 757 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 839 अंक लेकर दूसरे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर 835 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
बेन स्टोक्स नंबर वन ऑलराउंडर
ताजा रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में 427 अंकों के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की बादशाहत कायम है. भारत की ओर से इस सूची में रविंद्र जडेजा 419 अंकों के साथ तीसरे और अश्विन 281 अंक लेकर छठे स्थान पर बरकरार हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 423 अंकों के साथ इस तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें
कोहली ने डेविड वॉर्नर की बेटी को तोहफे में दी अपनी जर्सी, वॉर्नर बोले थैंक यू विराट